Platina को टक्कर देने वाली बाइक अब तक भारत के बाजार में नहीं आयी हैं। इस Bajaj Platina के मॉडल की ऐसी चहल पहल की यह गाड़ी हमेशा चर्चा में बनी रहती है। राइडर्स जो मज़बूत गाड़ी के साथ अच्छा माइलेज चाहते है। वे इस Bajaj Platina को ही चुनेगे। जिन राइडर्स को बहुत अच्छे से पहचान वह इस गाड़ी को अपनी लिस्ट में ज़रूर रखेंगे
Bajaj Platina फीचर्स
इस Platina बाइक के दमदार फीचर्स की बात करें तो Bajaj कंपनी के द्वारा इस ज़बरदस्त बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम,जो ब्रेकिंग को स्मूथ बनाता है। जिसमे Analog Speedometer, Analog Odometer, Analog Tripmeter, Fuel Gauge, Analog Instrument Console मिलता है। इसके आलावा बॉडी ग्राफिक के साथ हेलोजन हैडलाइट, DRLs, लो फ्यूल इंडिकेटरके साथ और भी कई स्मार्ट और जबारदस्त फीचर्स मिलते है।

Bajaj Platina इंजन
भारत में प्लेटिना एक ऐसी इकलौती बाइक है, जिसमे 125cc से कम में सिंगल-चैनल ABS के साथ आती है। यह प्लेटिना का सबसे महंगे मॉडल नहीं है। इसमें 115cc सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स होते है। इसमें कम्युटर बाइक के साथ ABS चाहने वाले भी होंगे।

Bajaj Platina कीमत
आपको बता दे कि पहले बजाज प्लेटिना की एक्स-शोरूम में कीमत 61,152 रुपये थी। लेकिन वर्ष 2025 में यह कीमत अब 1,978 रुपये बढ़ने के बाद 63,130 रुपये हो गई है। इस के मॉडल में 4 कलर ऑप्शन्स के साथ आता है।