अगर आप इस दशक में बाइक प्रेमी है, तब आपके पिताजी और दादाजी जरूर इस बाइक के दीवाने होंगे। क्योंकि यह New Rajdoot 350 बुलेट और जावा के नाम से बहुत अलग है। यह आपके पिताजी या फिर दादाजी के जमाने की होती है। परंतु इसमें नया अवतार लेकर बहुत जल्दी मार्केट मैं अपनी पकड़ बनाने वाली है। जिसे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस लेख को पूरा पड़ी क्योंकि इसमें हम आपको इस बाइक के पावरफुल परफॉर्मेंस के बारे में बताने वाले हैं।
New Rajdoot 350 Launch Date
इस New Rajdoot 350 Launch Date के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गई है। क्योंकि इस रेट्रो क्लासिक बाइक की अभी तक लॉन्च डेट जारी नहीं की है। परंतु यह बताया जा रहा है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ एक्सपर्ट के अनुसार या रेट्रो स्टाइल बाइक 2026 के अंत में या फिर 2027 की शुरुआती दौर में लॉन्च की जाएगी।
New Rajdoot 350 Price
आज के समय में नई से नई बाइक लॉन्च हो रही है, परंतु उनके प्राइस इतना ही होते हैं कि उतना उनमें फीचर्स में नहीं होते हैं। परंतु इतने साल लौटने पर भी इस बाइक के प्राइस इतने कम हैं। New Rajdoot 350 Price की बात करें, तो बाइक प्रेमी से आसानी से ₹120000 के अंतर्गत आप इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं।
New TVS Jupiter को मात्र ₹9000 की डाउन पेमेंट पर अपना बनाये
New Rajdoot 350 Engine
आप यकीन नहीं करेंगे इस गाड़ी में 350 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन के साथदिया गया है। आज के समय में एक अजूबा है, क्योंकि 155 CC से ऊपर कोई भी नहीं आता। परंतु इस गाड़ी में 350 CC का इंजन लगाया गया है। आपको बता दे कि यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है।
New Rajdoot 350 Features
यह New Rajdoot 350 रेट्रो स्टाइल और पावरफुल Performance के साथ काफी जबरदस्त माइलेज देती है । New Rajdoot 350 Features की बात करें, तो इसमें स्टाइलिश LED हैडलाइट, टेललाइट, डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS, CBS, मोनोशॉक सस्पेंशन, एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।