यामाहा अपने स्पोर्ट्स बाइक के लिए हमेशा लोगों की नजरों में बनी रहती है। ऐसे में यामाहा ने Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid को जारी किया है। यह एक प्रकार का स्कूटर है। जिसे यामाहा 2025 में कई वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह एक हाइब्रिड स्कूटर है, जिसका इंजन और इसके बेहतरीन फीचर्स इसको एक जबरदस्त गाड़ी बनाते हैं। इसका इंजन बिना आवाज के स्टार्ट हो जाता है, केवल एक क्लिक के अनुसार यदि आप इससे संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं। तब हमारा अनुरोध है कि हमारे इसलिए को पूरा अंत तक पढ़े।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid की कीमत
यदि आप इस गाड़ी के अपने घर लाना चाहते हैं, तब उसके लिए आपको इसकी कीमत जान लेना अनिवार्य है। क्योंकि इस गाड़ी की कीमत इसके फीचर के हिसाब से बहुत कम है। यह एक आश्चर्य ही है कि कोई गाड़ी इतने सारे फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत में हो सकती है। वैसे तो इस गाड़ी के कई वेरिएंट है, परंतु सभी वेरिएंट 76000 से ₹80000 के बीच में आ सकते हैं।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid इंजन
नई Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इस Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में पावर के लिए BS 6 कम्प्लायंट वाला 125 CC सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid फीचर्स
Yamaha RayZR 125 के Fi Hybrid में क्लास-सी एलईडी हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, पास स्विच, एलईडी पोजिशन लाइट, पावर असिस्ट इंडिकेटर, सीट ओपनर के साथ मल्टी-फंक्शन की, वाइड 100 मिलीमीटर रियर टायर औऱ बड़ा 21 लीटर का अंडर स्टोरेज दिया गया है।